Vinay Patel

Add To collaction

प्रकृति के रहस्य

 कह दूं जीवन का सार में आज

प्रेम शांति दया परोपकार

कैसे समझाऊं विश्व का मर्म आज
परखने के लिए भेजते हैं प्रभु पृथ्वी पर हमें आज

आत्मा होती है ऊर्जा का रूप आज
बनाएं प्रेरणा स्रोत पाएं ऊर्जा का अनंत स्त्रोत

कैसे जाने मृत्यु का राज
बस करें जीवन में परोपकार

करें महसूस विचारों में
अपने प्रभु का संदेश आज

बनाएं जीवन का लक्ष्य आज
हो जीव मात्र का कल्याण

स्वरचित 
विनय पटेल "इंतजार"

   3
2 Comments

Mohammed urooj khan

25-Oct-2023 12:12 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

बहुत खूब

Reply